
बुद्ध, शुद्ध भारतीय हैं ,पर बुद्ध ने अपने जीवन में कोई चमत्कार नही किया , ना ही उनके शिष्यों ने कभी कोई चमत्कार किया ,ना ही उन्होंने कभी यह कहा की चमत्कार नाम की कोई चीज़ ही होती है फिर भी ,दुनिया भारत को बुद्ध का भारत कहती है , बुद्ध ने अपने पर जीवन में कभी किसी को कोई शाप दिया क्योंकि बुद्ध संत थे ,शैतान नही जो दूसरों का बुरा चाहते I बुद्ध ने 45 साल तक लोगों को धम्म सिखाया ,अपनी अंतिम साँस तक भी , उनका धम्म भारत से पूरी दुनिया में फैला , बाद में लोग इसे धर्म कहने लगे और कुछ समय बाद धम्म की बातों को बदल दिया ,इसलिए आज जिसे लोग धर्म कहते है वो धम्म का ही बीगाड़ा गया नाम है
सुधीर राज सिंह