Home होम मायावती के भतीजे आकाश की हो रही है शादी, परिवार में आएगी डॉक्टर बहू घर में बजेगी शहनाई,

मायावती के भतीजे आकाश की हो रही है शादी, परिवार में आएगी डॉक्टर बहू घर में बजेगी शहनाई,

0

मायावती के भतीजे आकाश की हो रही है शादी, परिवार में आएगी डॉक्टर बहू घर में बजेगी शहनाई,

बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ मायावती के घर अब बजने जा रही है शहनाई . उनके भतीजे आकाश आनंद की शादी उन्हीं की पार्टी के दिग्गज नेता राज्यसभा सदस्य डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉक्टर प्रज्ञा सिद्धार्थ से होने जा रही है। प्रज्ञा एक डॉक्टर हैं और उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है और इस समय एमडी कर रही हैं। वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनन्द ने लंदन से एमबीए किया है।.
आकाश आनंद बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर भी हैं. आकाश लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) भी कर चुके हैं. 2017 में वह राजनीति में एंटर किया था

जानिए कौन हैं मायावती के होने वाले समधी

एकतरफ जहां प्रज्ञा पेशे से डॉक्टर हैं तो उनके पिता और मायावती के होने वाले समधी अशोक सिद्धार्थ भी डॉक्टर रहे हैं। उन्होंने 2008 में मायावती के कहने पर सरकारी नौकरी छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। मायावती ने उन्हें 2016 में राज्यसभा भेज था इससे पहले 2009 में अशोक सिद्धार्थ एमएलसी भी थे। मायावती 2007 में जब यूपी की मुख्यमंत्री बनी थी तो प्रज्ञा की मां सुनीता को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया था।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) की शादी 26 मार्च को होनी है. आकाश की होने वाली पत्नी का नाम प्रज्ञा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here