चैत्यभूमि में बचाया इस लड़की ने बाबा साहब के मिशन को
मुम्बई (महाराष्ट्र) दादर चेत्यभूमि जहां पर बाबा साहब
डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की समाधि है,वहां पर कुछ लोग होली जलाने वाले थे,सारी तैयारियां पूरी हो चुकी
थी,पर ये होली जल ना सकी। एक बहादुर शेरनी ने होली
को जलने से रोक दिया।
आसपास वैसे तो बहुत लोग थे, मगर होली जलाने वालों
का विरोध करने की हिम्मत किसी में नहीं थी। जैसे ही इस
बहादुर शेरनी ने ये सबकुछ देखा, इसने अकेले ही होली जलाने वालों को होली ना जलाने देने की चेतावनी दे डाली और वहीं होली जलाने की लकड़ियों पर जमकर
बैठ गई।
मामला पुलिस तक पहुंचा, मगर इस शेरनी के तर्कों और साहस के सामने कोई नहीं टिक सका और होली जलाने वालों को बैरंग उल्टे पांव भागना पड़ा। इस शेरनी ने जो
काम किया उसको देखकर और लोग भी जागेंगे और भविष्य में ऐसे नज़ारे और भी देखने को मिलेंगे।
सलाम है इस अंबेडकरवादी भीम शेरनी को।