इस स्थिति में मीराबाई चानू ने ओलिंपिक मेडल जीते,
पर क्रेडिट लेने के लिए सभी नेता दौड़ पड़े.
मीराबाई चानू की स्थिति
मीरा बाई चानु की यह पुरानी फोटो है ओलम्पिक में जाने से पहले की
लेकिन आज तमाम नेताओ में अपना फोटो खिचवानें के लिए होड़ लगी हुई है
अगर देश में पहले से ही इन खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मिले तो यह सिर्फ गोल्ड मैडल ही लाएंगे I
जब खिलाडियों की सुविधा की बात हो तो केंद्र सरकार लापता रहती है, और वही मेडल जीतने लगे तो केंद्र सरकार इनको सुविधा से नवाजने लगती है मेडल जीता है पर हकीकत यह है की ना उनके खाने का ना अच्छी प्रैक्टिस और न जिम की सुविधा देती है पर। वही अपने मेहनत पर मेडल जीते तो नेता सब घर पर आगये है I