
मुझे दर्द देकर सदा मुस्कुराना
मुझे दर्द देकर सदा मुस्कुराना
गमे दिल दुआ दे हमें भूल जाना।
1- मेरे आंसुओं पे कभी तुम ना जाना
जी चाहे जितना हमें तुम रुलाना
यादें कभी गर मेरी सताए
मुझे याद करना और भूल जाना।
मुझे दर्द……….
गमे दिल………
2- जहां तुमने छोड़ा वही फिर मिलूंगा
तुम बदले से होंगे वही मैं रहूंगा
कांटे बिछा और अंगारों पे चलाना मुझे फिर सताना और भी रुलाना
मुझे दर्द……….
गमे दिल………
3- जहां तुमने खायी हजारों थी कसमें
उन्हीं कसमे वादे पर निभाऊंगा रस्में
बेवफा होकर मेरी वफा देखलेना
मुझे भूलकर हमें भूल जाना
मुझे दर्द……….
गमे दिल………

अनिल कुमार यादव (अकेला )