Home करियर फोटोग्राफी में करियर | फोटोग्राफी मार्गदर्शन Photography Me Career Aur Paisa Kaise Kamaye?

फोटोग्राफी में करियर | फोटोग्राफी मार्गदर्शन Photography Me Career Aur Paisa Kaise Kamaye?

0
फोटोग्राफी में करियर | फोटोग्राफी मार्गदर्शन Photography Me Career Aur Paisa Kaise Kamaye?

फोटोग्राफी मैं अपना करियर कैसे बनाएं

Careers in Photography
 लड़का हो या लड़की आज के समय में वह अपने करियर को लेकर बहुत चिंतित होता है लेकिन आपने देखा होगा कि आजकल की युवा पीढ़ी सेल्फी लेने में बहुत परफेक्ट होती है। उनके टिक टॉक के वीडियोस या उनके फोटोग्राफ्स बहुत ज्यादा प्रचलित और चलन में हैं यही नहीं उनके फोटोग्राफ्स सभी सरहाते हैं।
लेकिन उनको यह नहीं पता कि यही फोटोग्राफ्स खींचने का अंदाज उनका प्रोफेशन भी बन सकता है और उससे वह लाखों रुपए कमा सकते हैं।
यह काम वह अपने पहले मोबाइल के जरिए भी कर सकते हैं। मोबाइल से बहुत सारी फोटोग्राफी कर सकते हैं, जैसे टेबल टॉप फोटोग्राफी, चाइल्ड फोटोग्राफी, वार्म फोटोग्राफी, कल्चर फोटोग्राफी तमाम इस तरीके के सब्जेक्ट में से कोई भी अपना सब्जेक्ट को चुनकर उस पर अपने नजरिए से फोटोग्राफ्स खींच सकते हैं।
यह काम करने से पहले उनको कुछ ट्यूटोरियल जरूर देख लेना चाहिए या उनको कंपोजिंग फ्रेमिंग यह सब पता होना चाहिए जिससे वह और अच्छे फोटोग्राफ्स को निकाल सके और फोटोग्राफी क्षेत्र के अंदर अपना नाम स्थापित कर सके।
आज प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और इंटरनेट मीडिया में फोटोग्राफी की अहम भूमिका होती जा रही है। अगर फोटोग्राफर अपनी रचनात्मकता के दम पर कुछ अलग करने की क्षमता रखता है, तो वह इस सेक्टर में बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यही नहीं फोटोग्राफी के अंदर वेडिंग फोटोग्राफी, कैंडिड फोटोग्राफी और आजकल तो प्री वेडिंग शूट भी बहुत जोरों पर है, जिसके अंदर एक सूट का 10000 से कई लाखों रुपए तक ले लेते हैं।
फोटोग्राफी की समय-समय पर कुछ प्रतियोगिताएं भी होती रहती हैं, जिसके अंदर भी बहुत सारे अवार्ड मिलते रहते हैं। न्यूज़पेपर हो, मैगजीन हो उसके अंदर भी इस तरीके के ट्यूटोरियल्स आते रहते हैं कि अपना फोटो भेजें और इनाम पाए।
अगर आपके अंदर कल्पना शक्ति है तो आप एक कामयाब फोटोग्राफर बन सकते हैं। यह ऐसा फील्ड है जहां पर कंपटीशन तो है लेकिन आपके मौलिक विचार और आपकी कल्पना शक्ति आप को सबसे अलग दिखा सकती है।
बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट भी हैं जो बहुत कम फीस लेकर आपको यह कार्य बेहतर तरीके से सिखा सकते हैं। जैसे कि दिल्ली में स्थित बाल भवन की ब्रांच है, पूरे भारतवर्ष में भी हैं वहां से भी आप मात्र सो ₹200 देकर भी सीख सकते हैं और समय-समय पर यह संस्था कहीं ना कहीं कुछ ऐसी वर्कशॉप करते हैं जिसके अंदर हजार से ₹2000 के अंदर बेहतरीन फोटोग्राफी भी सिखाते हैं।
अगर हम बात करें योग्यता की तो यह पूरी तरह से रचनात्मकता पर आधारित कार्य है। अगर आपके अंदर थोड़ा सा भी जुनून है तो आप अपना भविष्य बहुत उज्ज्वल बना सकते हैं आपकी योग्यता 10+2  भी हो तो भी चलेगा, और भी संस्थाएं डिप्लोमा कोर्स कराती हैं जिसके अंदर फैशन फोटोग्राफी जैसे तमाम सेक्टरों पर आप अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। तो देरी किस बात की उठाइए अपना मोबाइल और शुरू कर दीजिए बेस्ट फोटोग्राफी। घर के अंदर अपने परिवार में से किसी भी बच्चे को आप सुन सकते हैं वह भी मॉडल बनेगा और आप भी एक बेहतरीन फोटोग्राफर बन सकते हैं। समय के अनुसार आप अपने प्रोफेशनली कैम्रों को भी ले सकते हैं और थोड़ी सी सहायता से आप एक अनुभवी फोटोग्राफर भी बन सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here