नई दिल्ली: जनता में मोदी सरकार की नीतिया और उसकी योजनाओ प्रचार के लिए भाजपा संघ के प्रचारको की तर्ज पर विस्तारक बनाने में जुटी है हलाकि यह सभी विस्तारक मुख्यतौर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों के साथ जनता के बीच जाएंगे दिल्ली के सभी जिलों में कुल 2700 खंड में इन विस्तारको को नियुक्त किया जाएगा यह सभी विस्तारक या तो अपने घर से दूर रहकर पार्टी के हित में सरकार के प्रचार के काम को अंजाम देंगे अथवा रोजाना लगभग चौदह घंटे जनता के बीच में रहेंगे जल्द ही इन विस्तारको के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा दरअसल मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर इन दोनों भाजपा तथा सरकार के मंत्री विभिन्न स्तर पर जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों के प्रचार में जुटे है 26 मई से पंद्रह जून के माध्यम इस कार्यक्रम को अंजाम दिया जा रहा है इसी कड़ी में भाजपा ने भी दिल्ली के सभी जिलों में पार्टी स्तर पर बने हुए सभी 2700 खंड में विस्तारको की तैनाती की योजना पर काम शुरू किया है पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रत्येक खंड में कम से कम एक विस्तारक नियुक्त होगा यह पार्टी और मोदी सरकार की नीतियों और उसकी खूबियों के संबंध में जनता को बताएगा उनके विचारो को जानेगा सूत्रों के अनुसार यह सभी विस्तारक मूल रूप से ठीक उसी प्रकार से कार्य करेंगे जैसे संघ के प्रचारक करते है अधिकांश समय यह विस्तारक अपने घर से दूर रहकर जनता के बीच में ही समय व्यतीत करेंगे इसके लिए ऐसे कार्यकर्ताओ को विस्तारक के लिए चुना जाएगा जो रोजाना लगभग चौदह- सोलह घंटे अपने परिवार से दूर रह सके या अपने घर से दूर रहकर इस कार्य में शामिल हो सके विस्तारक बनाए जाने के लिए कार्यकर्ताओ का चयन कर लिया गया है आगामी सप्तह से यह सभी विस्तारक घर -घर दस्तक देने के कार्य में जुटेंगे