लालू की नरेन्द्र मोदी को खुली चुनौती कहा हिम्मत है तो अभी करा दें लोकसभा चुनाव
बिहार : लालू ने पटना में पत्रकारों से कहा बीजेपी ने नीति आयोग के उस सुझाव कि राजनीतिक स्थिरता के लिए विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ होने के सुझाव का समर्थन किया है. तीन साल हो गया… हिम्मत है तो लोकसभा को भंग कर दीजिए. जिन राज्यों में हाल में चुनाव होने हैं, वहां के साथ लोकसभा का चुनाव करा दें. आपको अपनी स्थिति का पता चल जाएगा.
लालू ने यह भी कहा कि देश इनके हाथों में सुरक्षित नहीं है. देश को दूसरी दिशा में ले जा रहे हैं. देश को ये टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं. अंदरूनी तौर पर अस्थिरता तो है ही, बाहरी तौर पर अस्थिरता पैदा कर रहे हैं और ये पीछे हटते जा रहे हैं. बीजेपी की सरकार कायर सरकार है. ये सब डरपोक हैं. इसको बस गद्दी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया, ‘जब-जब बीजेपी केंद्र में सत्ता में आई. अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान की ओर से कारगिल पर हमला हुआ, जिसकी रक्षा करने में बिहार रेजिमेंट के जवानों सहित न जाने कितने देश के अन्य भागों के जवान शहीद हो गए.