छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में प्रधानाचार्या बर्खास्त, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
मुज्जफरनगर (उत्तर प्रदेश) के एक स्कूल की छात्रायों के कपडे उतरवाने के मामले में स्कूल प्रधानाचार्य को वर्खास्त कर दिया है ! जिस स्कूल का मामला है यह स्कूल एक आवासीय स्कूल है ! इस स्कूल में स्कूल की प्रधानाचार्य ने जूनियर क्लास की लड़कियों को डरा धमकाके उनके कपडे उतरवा दिए और यह मामला संज्ञान में आया ! मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधीश ने मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दे दिए और आई पी ऐसा धारा 323 ( स्वेक्षा से नुकसान पहुँचाना ) और धारा 509 (महिला का मान भँग करना ) के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है यह मामला बीरबार का है
पिटाई का डर दिखाकर उतरवाए कपड़े
इनमें से एक छात्रा ने कहा, ‘वहां कोई अध्यापक मौजूद नहीं था. हमें हॉस्टल से नीचे बुलाया गया. मैडम ने हमसे यह कहते हुये कपड़े उतरवाये कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो वह हमारी पिटायी करेंगी. हम बच्चे है, हम क्या कर सकते थे? अगर हम उनकी बात नहीं मानते तो वह हमें पीटती.