केरल की मशहूर आध्यात्मिक संत माँ अमृतानंदमयी उर्फ़ अम्मा को केंद्र सरकार ने जैड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है योग गुरु बाबा रामदेव के बाद अम्मा दूसरी ऐसी संत है जिन्हे जैड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है एक सरकारी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा की अम्मा के केरल स्थित आश्रम की सुरक्षा के लिए सरकार ने सी .आर .पी. एफ के 40 जवान तैनात किये है उन्होंने कहा की इन जवानो को विशेष प्रशिक्षण देने के बाद ही वहां भेजा गया है